माउन्ट लिट्रा जी स्कूल के छात्रो का अदभुत प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। माउन्ट लिट्रा जी स्कूल रूडकी में आयोजित इन्टर स्कूल प्रतियोगिता में लिंक रोड स्थित माउन्ट लिट्रा जी स्कूल मुजफ्फरनगर के छात्रो द्वारा अदभुत प्रदर्शन किया गया। इस प्रतियोगिता में माउन्ट लिट्रा जी स्कूल की विभिन्न शाखाओं द्वारा भाग लिया गया । इस अवसर पर मुजफ्फरनगर माउन्ट लिट्रा जी स्कूल के छात्रो ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया व आठ स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय के गौरव बढाया। हिन्दी, अंग्रेज़ी (एक्सटेम्पोर) अविचारित भाषण प्रतियोगिता व विज्ञान प्रोजेक्टस में छात्रो ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। वहाँ उपस्थित रिजनल स्कूल डायरेक्टर श्रीमति अमीता चतुर्वेदी जी ने माउन्ट लिट्रा जी स्कूल मुजफ्फरनगर के छात्रो की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विद्यालय निर्देशिका श्रीमति चारू भारद्वाज, प्रधानाचार्य डा0 पियूष गुप्ता व उपप्रधानाचार्या श्रीमति रमनीत जी ने सभी छात्रों व शिक्षको को हार्दिक बधाई दी व छात्रों को इसी प्रकार जीवन में सफलता की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।